उत्तराखंड :- लगातार हो रही बारिश के चलते 347 से अधिक सड़कें बंद,ऑल वेदर रोड घंटों से अवरुद्ध

 

उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश की वजह से सड़कों के बंद होने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को राज्य में 154 सड़कें बंद हुई। इसके बाद राज्य में कुल बंद सड़कों की संख्या 444 तक पहुंच गई थी। हालांकि दिन भर प्रयास करने के बाद विभाग की ओर से 97 सड़कों को खोला गया। जिसके बाद अभी भी राज्य में कुल 347 सड़कें बंद हैं। लोनिवि के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि भारी बारिश की वजह से सड़कों को खोलने में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि 438 जेसीबी सड़क खोलने के लिए लगाई गई हैं। सभी डिविजनों को प्रमुख सड़कों को जल्द से जल्द खोलने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर सड़कें काफी अधिक क्षतिग्रस्त हो गई हैं। ऐसे में उन्हें खोलने में काफी समय लग रहा है। 

भारी बारिश के चलते नेशनल हाईवे पर भी यातायात प्रभावित है। इस वजह से आम लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को राज्य में ऑल वेदर रोड के तहत आने वाले कई नेशनल हाईवे घंटों बंद रहे। टनकपुर - पिथौरागढ़ हाईवे स्वाला के पास सुबह नौ बजे बंद हो गया था। शाम पांच बजे तक इस हाईवे को खोला नहीं जा सका था। इसी तरह बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी में सुबह आठ बजे बंद हो गया था। इस हाईवे को चार घंटे बाद 12 बजे वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जा सका। 

बद्रीनाथ हाईवे इसके अलावा भी कई स्थानों पर बार बार बाधित होता रहा। मंगलवार को गंगोत्री हाईवे भी धरासू के पास पौन घंटे तक बंद रहा।  ऑल वेदर रोड़ से जुड़े एनएच लम्बे समय तक बंद होने से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने लोनिवि व आपदा प्रबंधन के अफसरों को बारिश व भूस्खलन की वजह से बंद सड़कों को दो घंटे के भीतर खोलने के निर्देश दिए थे।

Post a Comment

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 टेलीग्राम एप्प से जुड़ने के लिए क्लिक करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमें ट्विटर (Twitter) पर फॉलो करें

👉 एक्सक्लूसिव वीडियो के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

अंततः अपने क्षेत्र की खबरें पाने के लिए हमारे इस नंबर 9410350895 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Previous Post Next Post