नहीं खुल सका छठे दिन भी पूर्णागिरि मार्ग ,श्रद्धालुओं व ग्रामीणों को हो रही भारी दिक्क्त

 


पूर्णागिरि के हनुमान चट्टी के पास सड़क पर आई चट्टान को छठे दिन भी नहीं हटाया जा सका है। जिसके चलते श्रद्धालुओं व ग्रामीणों को आने-जाने में खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। वहीं पूर्णागिरि में अभी भी कई श्रद्धालु फंसे हुए हैं। टनकपुर से पूर्णागिरि जाने वाले श्रद्धालुओं को बूम चौकी से वापस भेज दिया जा रहा है। लंबे समय से सड़क बंद होने के कारण अब पूर्णागिरि में खाद्यान्न का संकट भी बढ़ने लगा है।


 लोनिवि के एई एपीएस बिष्ट ने बताया कि हनुमान चट्टी के पास से आई चट्टान व मलबे को हटाने के लिए लोडर मशीनें भेजी गई थी। लेकिन पहाड़ों में अधिक वर्षा होने के कारण लोडर व पोकलेन मशीनें रोखड व बाटनागाड़ आने के कारण पार नही हो पा रही हैं। उन्होंने बताया कि मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है। इधर पूर्णागिरि क्षेत्र के लोगों का कहना है क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति भी ठप हो गई है। सड़क बंद होने से खाद्यान्न नहीं आ पा रही है और रसोई गैस की सप्लाई भी बंद हो गई है। उन्होंने लोनिवि से शीघ्र सड़क खोलने की मांग की है।

Post a Comment

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 टेलीग्राम एप्प से जुड़ने के लिए क्लिक करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमें ट्विटर (Twitter) पर फॉलो करें

👉 एक्सक्लूसिव वीडियो के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

अंततः अपने क्षेत्र की खबरें पाने के लिए हमारे इस नंबर 9410350895 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Previous Post Next Post