मिनट के रोमांच ने छीन ली जिंदगी,नहाते समय पैर फिसलने से डूबा पर्यटक, हुई मौत

 


उत्तराखंड की तमाम नदियां उफान पर चल रही है। पर्यटक स्थलों पर भी लोगों को नदियों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। भारी बारिश के चलते मौसम विभाग भी पानी से दूरी बनाने की सलाह दे रहा है।लेकिन, बाहरी राज्यों के पर्यटक पुलिस को चकमा देकर नदी में नहाने पहुंच जा रहे हैं।

इन सबके बीच देहरादून के पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा से हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां नहाते समय पर्यटक का पैर फिसलने से वह नहीं में गिर गया और देखते ही देखते नदी की लहरों में डूबता चला गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे काफी मशक्क्त के बाद बाहर निकाला। वहीं परिजन प्राइवेट कार से उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि ओमप्रकाश अरोड़ा पुत्र कंवरपाल अरोड़ा निवासी 1881 रानी बाग मुल्तानीमल दिल्ली अपने निजी वाहन से परिवार संग देहरादून घूमने आए थे। यहां सहस्रधारा नदी में नहाते समय व्यक्ति पैर फिसलने के कारण नदी के तेज बहाव में पहुंच गया।

पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सहस्रधारा नदी उफान पर थी। घटना को देख परिजन घबरा गए और आसपास के लोगों से मदद मांगी।  नदी में बह रहे व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पानी से बाहर निकाला। व्यक्ति को उसके स्वजन अपने वाहन से उपचार के लिए दून अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने ओमप्रकाश अरोड़ा को मृत घोषित किया गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया।

Post a Comment

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 टेलीग्राम एप्प से जुड़ने के लिए क्लिक करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमें ट्विटर (Twitter) पर फॉलो करें

👉 एक्सक्लूसिव वीडियो के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

अंततः अपने क्षेत्र की खबरें पाने के लिए हमारे इस नंबर 9410350895 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Previous Post Next Post