विकास खंड बाराकोट के पड़ासोंसेरा में भारी बारिश के कारण मंगलवार को नदी के तेज उफान में बही महिला का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा। दमकल, राजस्व और ग्रामीणों का सर्च अभियान जारी है। इस दौरान विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने मौके पर जाकर सर्च टीम का हौसला बढ़ाते हुए कर खोजबीन में तेजी लाने के निर्देश दिए।पड़ासोंसेरा गांव में मंगलवार शाम गीता देवी (35)पत्नी नारायण सिंह घास काटने के बाद घर लौटते वक्त डोबरा नामक स्थान के रुय्नी नदी के उफान की चपेट में आई गई थी। दो दिन से महिला की तलाश जारी है।
ग्रामीण लक्ष्मण नाथ ने बताया कि नदी को पार करते वक्त गीता देवी के साथ एक दो अन्य महिलाएं थी। जिसमें आरती देवी भी बहाव की चपेट में आई थी, जिसे ग्रामीणों ने बचा लिया। लोगों ने बताया कि महिला की तलाश में करीब सिमलखेत तक करीब 70 से 80 लोगों की टीम लगी है। सर्च अभियान में नायब तहसीलदार विजय गोस्वामी, दमकल विभाग के प्रभारी श्याम बहादुर थापा, राजस्व उपनिरीक्षक गोविंद बल्लभ, दीपक अधिकारी, हरीश, भीम सिंह,त्रिलोक सिंह आदि रहे
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 टेलीग्राम एप्प से जुड़ने के लिए क्लिक करें
👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 हमें ट्विटर (Twitter) पर फॉलो करें
👉 एक्सक्लूसिव वीडियो के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
अंततः अपने क्षेत्र की खबरें पाने के लिए हमारे इस नंबर 9410350895 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें